Posts

Showing posts from November, 2019

भूली बिसरी बकैतीयाँ!

Image
जो गुज़र गया वह भी वक़्त था , जो गुज़र रहा है वह भी वक़्त है और जो गुज़र जाएगा वह भी वक़्त होगा बहरहाल अपनी साहित्यिक बकैती को विराम देकर अगर मुद्दे पे आऊं तो इतना ही कहूंगा आज से ठीक एक साल पहले हमारी बिक्रम - बेताल की जोड़ी अर्थात मैं और मेरा मित्र Garvit Katyal एक सफर पे निकले थे और आज बिक्रम - बेताल की सफरनामे की पच्चीसी का ज़िक्र करना बहुत प्रासंगिक इसलिए क्योंकि एक यह सफरनामा एक विशिष्ठ प्रकार का adventre साबित हुआ और ज़िन्दगी के चंद लल्लनटाप यादों की फेहरिस्त में शामिल हो गया ।   सफरनामे की पच्चीसी शुरुआत ही नोटबंदी रूपी ट्विस्ट से हुई क्योंकि जब तक बिक्रम - बेताल की स्टोरी में ट्विस्ट ना हो तब तक मज़ा कैसा ???? नोटबंदी से हमारी हालत किसी Deckworth - lewis नियम की मारी किसी टीम जैसी हो गयी। हालांकि deckworth - lewis नियम के बावजूद बिक्रम - बेताल की जोड़ी ने पिच पे उतर कर करने बैटिंग का फैसला लिया। तो आखिरकार निकल पड़े अपने सफरनामे पर। बस और ट्रेन मे तमाम तरह की खो - खो -- कबड्डी खेलते हुए आखिर कार अजमेर पहुंच ही गए। पहुंच कर google map पर सवार होकर अपनी मंज़िल अर्थात ख्वाजा जी के