Sedang Sedang Saja




हम में से जो लोग सन् 90 के समय वाले संगीत का चाव रखते हैं, उन्हें आमिर खान की फिल्म 'मन' ज़रुर याद होगी। पिक्चर से ज़्यादा नाम इसके संगीत ने कमाया था। भले इस फिल्म को 20 वर्षों से अधिक हो चुका हो, पर आज भी उत्तर भारत के कस्बाई बाज़ारों में इसके 'काली नागिन के जैसी' हो या 'चाहा है तुझको' जैसे गीत गाहे-बगाहे सुनने को मिल जाएँगे। पर इनके गीतों के अलावा इस चलचित्र में एक गीत और भी था, जिसने उस वक़्त चौक- चौराहे से लगाए चित्रहार तक गज़ब की धूम मचाई थी। और वह गीत था- "तिनक तिन ताना, वह धून तो बजाना।"




कुछ याद आया? खैर अगर नहीं आया तो एक बार इस यूट्यूब लिंक की सैर कर आइए, मोटे चेक की टी-शर्ट में झूमते आमिर खान को देखकर ज़रुर याद आ जाएगा।

https://youtu.be/Y01NQiOz2nw



पर गाने से भी ज़्यादा रोचक इससे जुड़ी एक बात है, जो शायद इस गाने जितनी तो लोकप्रिय नहीं है, पर रोचक उतनी ही है। बहुत कम ही लोग जानते हैं की यह गाना सन् 1997 के मलेशियाई गाने 'Sedang Sedang Saja' की नकल है और इसे गाने वाले कलाकार हैं Wan Syahman bin Wan Yunus उर्फ Iwan.

https://youtu.be/ge85xGlNwX8

बात सामने आने पर इवान से सन्गीत निर्देशक Sanjeev- Darshan को अदालत ले गए, जहाँ आखिर में उन्हें अपने हक़ में फैसला मिला। सज़ा के तौर पर अदालत ने Sanjeev- Darshan पर 1 मिलियन मलेशियाई रिंग्गित का जुर्माना लगाया। बहरहाल आज सुबह जब इवान वाले गाने को सुना तो इसके संगीत और बोल में कुछ अजब-सी कशिश महसूस की। फिर कुछ देर निरंतर इसे सुनने के बाद 'तिनक तिन ताना' कुछ फीका- फीका लगने लगा। और जब अंत में गूगल पर इस गीत के बोल का मतलब तलाशा तो इस गाने से और अधिक प्रेम हो गया। इसका गाने का हिन्दी अर्थ कुछ इस प्रकार है-

"वह ना ही खूबसूरत है
वह ना ही बदसूरत है
बस एक आम सी लड़की है।
पर उसकी वफ़ा सिर्फ मेरे वास्ते है।
वह मेरी पसंद है,
वह मेरा प्यार है,
मेरी हर कमी का जवाब है वह।
मेरा प्यार उसके लिए उतना ही गहरा है जितना सागर,
उसके वास्ते मेरे जज़्बात उतने ही उजले हैं जितनी की भोर की ओस।
वहीं मेरा पहला इंतखाब है,
है वहीं मेरा पहला ख्वाब।
मेरा सब कुछ उसी से शुरु होता है,
उसी पर खत्म भी।
उसी आम सी लड़की पर,
उसी आम सी लड़की पर।



पर 'तिनक तिन ताना' का किस्सा तो महज़ एक बानगी भर है। 'मन' फिल्म में इस गाने के अलावा 4 गाने और भी थे, जो किसी ना किसी गाने से प्रभावित। जैसे की-

1. चाहा है तुझको-
https://youtu.be/9jpsuaZlIss

Edho Oru Paatu
https://youtu.be/kYIybn4TrMw

2. काली नागिन का जैसी-
https://youtu.be/EY5Z-GTu07I

Ya Rayah-
https://youtu.be/vBu2OXGWBFI

3. नशा यह प्यार का नशा है-
https://youtu.be/Cb_OTj_sxP4

L’Italiano-
https://youtu.be/syc78JzHGTs

4. खुशियाँ और गम
https://youtu.be/oWATWGigIWM

Come vorrei’
https://youtu.be/-BAisDS3ltk

और सबसे रोचक बात अंत में। यह फिल्म खुद ही साल 1939 की फिल्म "Love Affair" की तीसरी रिमेक है।

Comments

Popular posts from this blog

अटल बाबा

भाई ....

यक्ष प्रश्न 2.0